बिहार: लाल कृष्ण आडवाणी के घर से 9 लाख की चोरी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुपौल : सुपौल पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह चोरी 6-7 जून की रात को सुपौल के लोहियानगर वार्ड नंबर 9 निवासी लाल कृष्ण आडवाणी के घर में हुई थी. चोरों ने घर से करीब 9 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया था.परिजनों के अनुसार, घर से सोने का बेंन, दो सोने की बालियां, चार सोने की अंगूठियां, सोने का मांगटीका और चांदी की पायल चोरी हुई थी. इसके अलावा एक लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी गायब हो गया था. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

Advertisement1

पुलिस ने फोरेंसिक टीम, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर तफ्तीश शुरू की.जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें संजय कुमार मंडल, राजेंद्र यादव, किशोर स्वर्णकार और छोटू पासवान उर्फ छटतू पासवान शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. इसमें दो सील सोना (14.540 मिलीग्राम), एक सोने की सिकड़ी, एक मंगलसूत्र, एक टूटी हुई सोने की चकती, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की अंगूठी, एक चांदी की हनुमानी, एक चांदी की सिकड़ी, सात चांदी की बिछिया, 21,000 रुपये नकद और एक सैमसंग मोबाइल शामिल है.छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और डीआईयू प्रभारी संजय कुमार यादव समेत सात पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके.

Advertisements
Advertisement