सुपौल : सुशांत हत्याकांड के मुख्य आरोपितों ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

सुपौल : किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजहा गांव स्थित कोसी पुल पर हुए गोली कांड मामले में मुख्य आरोपी मौजहा गांव निवासी गुरुदेव कुमार और सुकमारपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement

उक्त मामले में मृतक सुशांत के पिता ने थाना में आवेदन देकर तीन युवक के विरुद्ध बाइक छीनने के दौरान जान से मारने का आरोप लगाया था. कहा था कि 25 फरवरी की रात करीब 10 बजे मेरा पुत्र सुशांत कुमार और मेरा चचेरे भाई आशीष कुमार खखई गांव से शादी समारोह से भोज खाकर वापस घर आ रहा था कि खखई गांव स्थित कोसी पूर्वी तटबंध पर दुर्गा मंदिर के निकट रोड पर तीन युवक खड़ा था. मेरे भाई की गाड़ी को रोका और बोला कि प्रदीप कुमार को गाड़ी पर चढ़ा लीजिए और इसे सुकमारपुर में उतार दीजिएगा. मेरे भाई ने उसे गाड़ी पर बैठा लिया.

 

इस दौरान प्रदीप गाड़ी को धीरे-धीरे चलाने को कह रहा था. इतने में मेरा भाई मौजहा पुल पर पहुंचा तो इस दौरान मौजहा गांव निवासी गुरुदेव कुमार उम्र 24 वर्ष अन्य लोगों के साथ मोटर साइकिल से घेर लिया और गाड़ी छीनने लगा. इतने में पीछे बैठे प्रदीप कुमार ने मेरे पुत्र की बाइक की चाभी खींचकर शिवकुमार को दे रहा था. इसपर सुशांत गाड़ी की चाभी छीनकर फेंक दिया. इसी पर पीछे बैठे अभियुक्त प्रदीप कुमार ने सुशांत की कमर पकड़ ली और शिवकुमार ने बाल पकड़ लिया और गुरुदेव से बोला मर्डर कर दो और गुरुदेव ने मेरे पुत्र की बांयी कनपटी में गोली मार दी.

 

गोली लगने के बाद वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया और तीनों अपराधी मौजहा की तरफ भाग गया. कहा कि जिससे स्पष्ट है कि तीनों अपराधी ने षडयंत्र वो आशयपूर्वक हत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद इस बात की जानकारी मेरे चचेरे भाई ने फोन के माध्यम से हमलोगों को दी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणाें के सहयोग घायल सुशांत को सुपौल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया.

जिसके बाद हमलोग उसे नेपाल स्थित अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामले में पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी. इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर उनके घर इश्तेहार चिपकाया गया. इसके बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

 

 

Advertisements