Left Banner
Right Banner

सुपौल: मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

सुपौल: जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, शुक्रवार की दोपहर में फारबिसगंज-सहरसा मेमू ट्रेन से गिरकर एक मौलवी की मौत हो गई. मृतक की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 8 के रहने वाले मु. शाहिद हुसैन के रूप में हुई है. मुहम्मद शाहिद नेपाल के एक मदरसे में मौलवी के पद पर कार्यरत थे. वह जोगबनी के रास्ते फारबिसगंज से ट्रेन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. यह हादसा छातापुर-नरपतगंज के बीच लालपुर शाखा नहर के पिलर नंबर 128 के पास हुआ. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, वह ट्रेन से कैसे गिरे.

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे पुलिस घटना के करीब आधे घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. इधर घटना के बाद आरपीएफ की टीम को सूचना दी गई थी इसके बावजूद रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा. जिसके चलते ग्रामीणों का आरपीएफ के प्रति भारी आक्रोश देखा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे पुलिस घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची थी. लिहाजा भीमपुर पुलिस को सूचना देने के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

हालांकि मृतक के परिजन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है. इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज रहे थे लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. उसके बाद मृतक की शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement