सुपौल: मेरा विजन सिर्फ कोसी सीमांचल का विकास- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

सुपौल: मेरा अपना कोई विजन नही है, मेरा विजन सिर्फ कोसी सीमांचल का विकास हो कैसे यहां के लोग अर्थिक रूप से सबल हो कैसे यहां आईटी हब बने, कैसे सड़क बने, कैसे रेलवे नेटवर्क हर गांव तक पहुंचे. उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सुपौल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा कि मैंने जो वादा किया वे सभी सपने अब हकीकत अब सामने होगा. हमने पूर्णिया एयरपोर्ट की बात कही अब जल्द ही यह सपना पूरा होने वाला है. पूर्णिया के साथ- साथ कटिहार अररिया सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के लोगो को भी इसका फायदा होगा, ये पप्पू यादव का विजन नही, यह विजन आम लोगों का विजन है, जिसका मैंने लोगों से वायदा किया था.

पूर्णिया एयरपोर्ट के अलावा भीमनगर कोसी बैराज की बात संसद में उठाई कहा कि, अगर कोसी का कायाकल्प नही किया गया तो बाढ़ से 17 से 18 जिले प्रलय का सामना करने को विवश होंगे, कोसी की पीड़ा के लिए हमने पीएम से बात की पीएमओ से मुझे पत्र भी मिला, जिसमे कोसी हाइ डैम से जुड़ी बातों की जानकारी दी गई. जिसमें 2026 तक हाइडैम का डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई, साथ ही यह भी कहा गया कि 2027 से इस पर काम भी प्रारंभ हो जाएगा.

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण व रेलवे का विस्तारीकरण मेरा सपना है, इस दिशा में सतत प्रयत्नशील रहा हूं.

Advertisements
Advertisement