सुपौल : जिले में एक बार फिर चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. अभी सिमराही के ज्वेलर्स दुकान में हुए चोरी का पुलिस उद्दभेदन भी नहीं कर पाई थी कि इसी राजेश्वरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बना लिया.
हालात यह हैं कि लोग रात में चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे हैं. रविवार की रात राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के भवानीपट्टी गांव में चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. चोर गिरोह ने दो घरों का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इसके साथ ही दो अन्य घरों के गैराज में खड़े ट्रैक्टरों की बैट्री भी खोलकर ले गये.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष युगल किशोर दलबल के साथ गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की. पीड़ितों ने अलग-अलग आवेदन देकर पुलिस से संपत्ति की बरामदगी की गुहार लगाई है. पीड़ित रमेश यादव ने बताया कि चोरों ने उनके पक्के कमरे का ताला तोड़कर बक्सा उठा लिया और पीछेवाड़े ले जाकर उसमें रखे पौने दो लाख नगद व करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा ले गये.
उन्होंने आवेदन में पांच लोगों को संदेह के आधार पर नामजद किया है. वहीं दूसरी पीड़िता शालो देवी, पति राजेंद्र यादव ने कहा कि चोरों ने उनके घर से तीस हजार रुपये नगद, तीन लाख के जेवर और एक मोबाइल चोरी कर लिया. उधर मुनचून यादव और अशोक यादव के गैराज में खड़े ट्रैक्टरों से भी बैट्री गायब हो गई.
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके के कई गांवों में युवाओं और किशोरों के बीच स्मैक जैसी नशीली वस्तुओं का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. नशे की लत में डूबे ऐसे युवक ही चोरी और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रही घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है.