Vayam Bharat

सुपौल: बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उतरे पप्पू के समर्थक, दिखा आक्रोश…

सुपौल: 70वीं बीपीएससी परीक्षा मे धांधली को लेकर सिमराही बाजार के एनएच 57 जेपी चौराहा पर शुक्रवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सैकड़ों समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में चक्का जाम कर दिया. इस दौरान समर्थकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश जाहिर किया. वहीं करीब एक घंटे के बाद बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया और थानाध्यक्ष नवीन कुमार के समझाने पर जाम हटाया गया.

Advertisement

इस दौरान जाप के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार सरकार मनमाने तरीने से काम कर रही है. पीड़ित छात्रों के आवाज को अपनी शक्ति से दबाना चाहती है. यही कारण है कि 70 वीं बीपीएससी के पीड़ित छात्रों पर परीक्षा रद्द करने की मांग पर उसकी पिटाई की गई। छात्रों पर पानी छोड़ना, डंडे मारना और उसकी आवाज को कुचलना लोकतंत्र का अपमान है. कहा कि पूर्व जाप सुप्रीमो और पूर्णिया सांसद के आह्वान पर चक्का जाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल्द पीड़ित छात्रों की मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी.

मौके पर परमेश्वरी सिंह यादव, नंद कुमार चौधरी, मो. मिनतुल्लाह खान, सैफ खान, शिव कुनार यादव, विकास जयसवाल, बबलू कुनार, प्रदीप बसेदार, हरिहर यादव, सुभाष कुमार, अमरेश कुमार, सुमित मेहता, सुरेन्द्र रजक, सुशील कुमार, दिनेश यादव, संजय झा आदि मौजूद थे.

Advertisements