Left Banner
Right Banner

सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा: बघला पुल के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, कई यात्री गंभीर

सुपौल:  त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. त्रिवेणीगंज से सुपौल जा रही एक यात्री बस बघला पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा पुलिस प्रशासन को सूचना दी.

घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. सभी घायल यात्रियों को तुरंत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी है.हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बस में सवार यात्रियों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. प्रशासन ने घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Advertisements
Advertisement