Left Banner
Right Banner

सुपौल: पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

सुपौल : सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बेला पुनर्वास वार्ड नंबर 15 में छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि बेला पुनर्वास वार्ड संख्या-15 में मु. अहमद मियां के झोपड़ी नुमा घर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है. जिसके पास अवैध हथियार होने की आशंका है.

सूचना के आधार पर सुपौल सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया. छापेमारी के दौरान मु. अफताब आलम को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके कमर के पीछे से एक देसी पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसे सुपौल थाना ले जाया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष के अलावे, पुअनि चंदन कुमार, पुअनि सुमित भारती व दो सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुपौल पुलिस लगातार अपराध और अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. हाल के दिनों में पुलिस द्वारा कई विशेष समकालीन अभियान चलाए गए हैं, जिसके तहत अवैध हथियारों, नशा कारोबार और अन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement