सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र में घटी एक हत्या की घटना व त्रिवेणीगंज में घटी एक लूट की घटना का पुलिस ने सफलता पूर्वक पर्दाफाश किया है. दोनों घटनाओं में पुलिस ने तीन-तीन यानि छह को गिरफ्तार किया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को राघोपुर थाना पुलिस को प्रिंस कुमार नामक युवक के लापता होने की सूचना मिली थी. उक्त थाना के थानाध्यक्ष ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल शुरु की.
इस घटना की जब प्रारंभिक जांच की गई तो पुलिस को पता चला कि प्रिंस के साथ दो और युवक गायब हैं. दोनों युवकों के बारे में पता चला कि दोनों को छातापुर थाना के तिलाठी गांव में बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को छुड़ा लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके पश्चात इस मामले के मुख्य आरोपी सुरजीत सादा सहित संतोष सादा व मिथिलेश सादा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों राघोपुर थाना का ही रहने वाला है. तीनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मारपीट के क्रम में प्रिंस की हत्या कर दी गई और शव को छुपा दिया गया. यह भी जानकारी उन लोगों ने दी कि प्रिंस किसनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शव को छुपाने के नियत से उसका गर्दन काट कर नदी में फेंक दिया गया. एनडीआरएफ टीम व पुलिस द्वारा मंगलवार से उसके शव को खोजा जा रहा था. आज शव बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में तीन की गिरफ्तारी के अलावा और अपराधियों की पहचान कर ली गई है. 07 जुलाई को दिनदहाड़े त्रिवेणीगंज के जनता रोड स्थित इस्थेनस टेक्नोलाजी प्रा. फिनांस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर पांच लाख सात सौ 80 रुपये लूट लिया था. पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरु कर.
टीम ने कार्रवाई करते हुए मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के ललटू कुमार, जो वर्तमान में एसए करेवा कैपिटल सर्विस लिमिटेड सहरसा के एरिया मैनेजर हैं, घैलाढ़, वार्ड नंबर 06 निवासी मंदन कुमार, जो इस्थेनस टेक्नोलाजी प्रा. फिनांस कंपनी रानीगंज, अररिया में फिल्ड स्टाफ है तथा उक्त वार्ड के कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उक्त सबों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार. तत्पश्चात तीनों की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक, हेलमेट आदि बरामद किया. उक्त तीनों की गिरफ्तारी मधेपुरा से की गई है.