सुपौल: जिले के भपटियाही बाजार में एक महिला से दो झपटमारों ने एक लाख 65 हजार रुपये कीमत का सोने का चेन और पर्स झपट लिया. घटना के समय पीड़िता नीलम देवी बाजार से अपना पैसा लेकर नेशनल हाईवे के विश्वकर्मा चौक के पास बस पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान, एसबीआई के सरायगढ़ शाखा के सामने दो युवकों ने पीछे से आकर उसकी आंखों में पाउडर डाल दिया, जिससे उसकी आंखें धुंधली हो गईं और इसी मौके का फायदा उठाते हुए झपटमारों ने उसका गहना और पर्स छीन लिया.
पर्स में पांच हजार रुपये नगद, मोबाइल और गोदरेज की चाबी भी थी. नीलम देवी, जो सुपौल वार्ड नंबर 4 की रहने वाली है, अपने पति झड़ी लाल यादव के साथ इस घटना की सूचना भपटियाही पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता और आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही, पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.