सुपौल: एसएसबी सीमा चौकी शैलेशपुर ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 13 वर्षीय नाबालिग को बाल विवाह के बंधन से मुक्त कराया गया. जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि, सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 206/1 के समीप चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा भारत प्रभाग से जा रहे शादीशुदा जोड़े को संदेह जनक परिस्थिति में रोक कर पूछताछ की गई.
तत्पश्चात यह पाया गया कि मु. शाहनवाज (20) ग्राम-जोगता, जिला अररिया का निवासी है जो 13 वर्षीय नाबालिग के साथ नेपाल अपने किसी रिश्तेदार की शादी में जा रहा था. बयान के मुताबिक इन दोनों की शादी 2 वर्ष पूर्व हो गई थी जो गैरकानूनी है. तत्पश्चात एसएसबी द्वारा हेल्पलाइन सुपौल की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई एवं नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को भीमनगर थाना को सौंप दिया गया.
इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार एवं मानव तस्कर रोधी इकाई पूर्णिया के भी सदस्य मौजूद थे.