सुपौल: एसएसबी की विशेष गश्ती दल ने 37 किलो गांजा और 27 लीटर नेपाली देसी शराब की जब्त , तस्कर फरार

सुपौल जिले में एसएसबी सीमा चौकी सतना और शैलेशपुर के विशेष गश्ती दल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 37 किलोग्राम गांजा और 27 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त की है।.जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी नियमित गश्त के साथ-साथ समय-समय पर विशेष गश्ती दल भी तैनात करती है.

इस कड़ी में सीमा चौकी सतना और शैलेशपुर के संयुक्त गश्ती दल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 204/2 के पास गश्त के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा नेपाल से अवैध शराब और गांजा भारत में लाए जाने की सूचना मिली थी. गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अवैध सामान को जब्त किया। हालांकि, कोहरे के कारण तस्कर भागने में सफल हो गए और उनका पकड़ना संभव नहीं हो सका. तस्करों द्वारा फेंकी गई बोरियों से 37 किलोग्राम गांजा और 90 बोतल (27 लीटर) नेपाली देसी शराब बरामद हुई.

सभी जब्त किए गए सामानों को स्थानीय भीमनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है. एसएसबी की यह कार्रवाई सीमा पर तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है.

Advertisements
Advertisement