Vayam Bharat

सुपौल: राज्य स्तरीय टीम ने निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, सुधार के लिए दिए दिशा-निर्देश

सुपौल : स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली का निरीक्षण किया गया. टीम के सदस्यों को अस्पताल प्रशासन की ओर से पाग, शाल और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता और रखरखाव का आकलन करना था. टीम ने अस्पताल के आपरेशन थिएटर, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, एक्स-रे रूम सहित अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया.

Advertisement

 

अस्पताल के अंदर और बाहर की साफ-सफाई और रखरखाव की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया. निरीक्षण के दौरान टीम ने मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की कमियों को समझने की कोशिश की. अस्पताल के विभिन्न विभागों में उपलब्ध संसाधनों और उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया गया. टीम ने अस्पताल प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और जनकल्याण व जनहित में सुधार लाने पर जोर दिया.

 

इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. शैलेंद्र कुमार, डा. एसएन राय, डीपीएम मिननतुल्ला, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, अस्पताल प्रबंधक निखतजहां परवीन और अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे. निरीक्षण टीम में राज्य स्तरीय विशेषज्ञों के रूप में डा. इश्तियाक अहमद, डा. कृष्ण भारती और अन्य सदस्य मौजूद थे. टीम ने सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, उपकरणों के रखरखाव में सुधार और संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके अलावा जनसेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने का निर्देश दिया.

Advertisements