Left Banner
Right Banner

सुपौल : छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस

सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित आदर्श मोहल्ला वार्ड नंबर 18 में देवेंद्र यादव के आवासीय मकान में किराए के एक कमरे में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 30 वर्षीय छात्र ने गले में गमछी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपट्टी पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव के छोटे पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है.

घटना की जानकारी वहां रह रहे अन्य छात्रों ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. घटना के संबंध में बगल के कमरे में रह रहे उसके साथी ने बताया कि मुकेश के मोबाइल पर जब गुरुवार की शाम सात बजे से काल किया तो नहीं लगा. दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खोला. इसकी जानकारी अन्य छात्रों को दी. जब खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था.

मुकेश दो भाइयों में सबसे छोटा था और दो वर्षों से यहीं रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाता था. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. स्वजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement