सुपौल के शिक्षक दिलीप कुमार को राष्ट्रपति के हाथों मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

सुपौल : शिक्षक दिवस के मौके पर प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक दिलीप कुमार को शुक्रवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement1

 

इस दौरान शिक्षक को प्रमाण पत्र, सिल्वर मेडल और नगद से पुरस्कृत किया गया. यह न सिर्फ दिलीप कुमार के लिए बल्कि पूरे त्रिवेणीगंज, सुपौल एवं बिहार राज्य के लिए गर्व की बात है. सम्मान प्राप्त कर शिक्षक गदगद हैं. स्थानीय शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य लोगों में भी खुशी की लहर है. शिक्षक दिलीप कुमार ने सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान नहीं दिया,

 

बल्कि उनके जीवन को संवारा है, उन्हें सही रास्ता दिखाया है और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा किया है, जो काबिले तारीफ है. हालांकि त्रिवेणीगंज के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार नई बात नहीं है. वर्ष 2022 में इसी विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य सौरभ सुमन ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाकर खुद के साथ विद्यालय और त्रिवेणीगंज का नाम रौशन कर चुके हैं. जबकि राजकीय शिक्षक पुरस्कार दो शिक्षिका अपने नाम कर चुकी हैं.

 

दिलीप कुमार 2023 में विज्ञान शिक्षक के रूप में प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय में योगदान लिया. इसके बाद से ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से स्कूली बच्चों में विज्ञानी सोच विकसित की. साथ ही राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खुद व बच्चों को पुरस्कार दिलाने में सफल हुए. सबसे बड़ी बात यह है कि योगदान लेने के महज दो वर्षों में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया जो बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

 

उन्होंने कहा कि यह लगन और मेहनत का परिणाम है. उन्होंने बताया कि वे विद्यालय के बच्चों को अपना बच्चा समझकर शिक्षा देते हैं. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं. छात्राओं में विज्ञानी सोच को विकसित किया और कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यालय और छात्राओं को ख्याति दिलाई.

 

उन्होंने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सुमन का नवाचार के क्षेत्र में हमेशा सहयोग मिलता रहा. जिसका परिणाम यह है कि पुरस्कार पाकर खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. त्रिवेणीगंज क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रही उपलब्धियां इसे एक नवाचार और उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभार रही है.

Advertisements
Advertisement