Vayam Bharat

सुपौल: सीएम के आगमन को लेकर बदल रही परसौनी की सूरत, डीएम ने किया निरीक्षण

सुपौल:  20 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुपौल के सदर प्रखंड अंतर्गत बकौर पंचायत वार्ड नंबर 5 परसौनी गांव में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

Advertisement

उनके साथ उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, बुडको के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान तालाब में बन रहे छठ घाट, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पंचायत में सभी विभागों के कैंप लगाकर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. पंचायत मैं वैसे पेंशन लेने वाले लाभुकों काे पेंशन स्वीकृति दी जारी रही है.

मजदूरों के लिए मनरेगा योजना के तहत नए जाब कार्ड बनाए जा रहे हैं. पूर्व और वर्तमान लाभुकों के आवास निर्माण को पूरा कराया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नए नाम जोड़ने के लिए पंचायत की मैपिंग की जा रही है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 को माडल के रूप में विकसित किया जा रहा है. केंद्र के किचन, बाथरूम में टाइल्स लगाए जा रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय हिंदी परसौनी को पूरी तरह से नए भवन और सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. जहां पहले चार कमरों में पढ़ाई होती थी, अब नई संरचनाओं का निर्माण किया गया है. पूर्व में बने शौचालय को उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर पंचायत और संबंधित वार्ड का कायाकल्प हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा सभी कार्यों की निगरानी की जा रही है. जिलाधिकारी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisements