सुपौल : सुपौल जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरूआरी पूरब वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया. स्व. अमर कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के घर में चोरी की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.
गृहस्वामी पूजा सिंह ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी. लौटने से पहले ही चोरों ने घर में रखे करीब 8 लाख के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. शनिवार सुबह पड़ोसी ने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है.
अंदर जाने पर ताला टूटा मिला और गोदरेज गायब था। ग्रामीणों ने करीब 400 मीटर दूर खेत में गोदरेज को तोड़ा हुआ पाया. नकदी और जेवरात पर चोरों का हाथ चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ट्रंक व गोदरेज की कुंडियां तोड़कर सारा सामान चुरा लिया.
पूजा सिंह ने बताया कि गोदरेज में सोने का हार, चार सोने की चूड़ियां, बालियां, दो सोने की चेन, टॉप्स, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित करीब 7 लाख के जेवरात थे। इसके अलावा ट्रंक में बच्चों की पढ़ाई के लिए रखा 1 लाख रुपये नकद भी गायब है.
लगातार चोरियों से ग्रामीणों में दहशत बरूआरी पूरब इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भय और गुस्सा है. वार्ड नंबर 11 में बीते दो महीने में यह तीसरी बड़ी चोरी है. पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड और डीआईयू की टीम को भी बुलाया गया है.
पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा. गृहस्वामी पूजा सिंह ने बताया कि उनके पति और ससुर के निधन के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती हैं. चोरों ने उनकी कमजोर स्थिति का फायदा उठाया. चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं.
ग्रामीणों ने मांग की है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सके. डीआईयू की टीम जांच में ड्यूटी हुई है डॉग स्क्वायर आने के की प्रतीक्षा की जा रही है. समाचार प्रेषण तक पुलिस चोरी की घटना को लेकर घटनास्थल पर मौजूद थे.