सुपौल: घर का ताला खोल लाखों के सोना-चांदी के जेवरात उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Bihar: सुपौल में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. यह घटना सदर थाना के मलहद, वार्ड नंबर 15 स्थित कृष्णानंद झा के घर घटी.

Advertisement

गृहस्वामी के छोटे भाई विक्रम झा ने बताया कि बड़े भाई सपरिवार पाकुड़ में हैं, मैं अपना घर अलग बनाया हूं. फिलहाल इस घर की देखरेख भी मैं ही करता हूं. मैं भगवान की आरती आदि कर अपने घर चला गया और जब आया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला खुला हुआ है. जब अंदर गया तो पाया कि भगवान घर सहित चार कमरे खुले हुए थे और सभी कमरे का सामान यत्र-तत्र बिखरा हुआ था. घर में तीन आलमारी भी टूटी हुई थी.

उन्होंने बताया कि, चोरों ने लगभग साढ़े चार भरी सोने के तथा सौ ग्राम चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों द्वारा किसी कमरे का ताला तोड़ा नहीं गया, बल्कि कमरे के ताले को खोल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ऐसा लगता है कि चोरों के पास पहले से कोई चाभी थी, जबकि घर की सारी चाभी मेरे पास है. शायद चोरों को यह आभास था कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. शायद इसलिए सभी चोर अपने चेहरे को ढक कर चोरी करने आया था. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि चार चोर चोरी कर जा रहा और वे सभी अपने चेहरे को ढके हुए हैं. जिस तरह चोरी की घटना घटना घटी है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि चोर कोई जाना-पहचाना ही है.

ग्रामीणों का कहना था कि अगर कोई बाहरी चोर रहता तो घटना को अंजाम देने के दौरान ताला तोड़ता, लेकिन एक भी ताला तोड़ा नहीं गया है, बल्कि सभी तालों को खोला गया है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि अगर पुलिस घटना का गहन अनुसंधान करे तो चोर पकड़ में आ सकता है, क्योंकि चोरी के तरीके से पता चलता है कि चोर कोई बाहरी नहीं है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस आई और आवश्यक तहकीकात की. घटना के बाबत गृहस्वामी के भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है.

 

Advertisements