सुपौल : जिले में चल रहा नामांकन अभियान मंगलवार को समाप्त हो जाएगा. इधर लगातार दो दिनों से विद्यालय बंद रहने के कारण अभियान पर भी ब्रेक लग गया. अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को विद्यालय से वंचित रहे सभी बच्चों का नामांकन हो जाए इसके लिए शिक्षा विभाग जुटा हुआ है. विभाग ने प्रक्रिया में थोड़ी ढील देते हुए आधार कार्ड, पासबुक की अनिवार्यता पर रोक लगा दी है. इससे अभिभावकों को राहत मिली है. यह दस्तावेज नहीं भी है तो भी बच्चों का नजदीक के विद्यालय में नामांकन होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि बच्चे स्कूल से वंचित न रहे, सभी बच्चों का नामांकन हो इसे ध्यान में रखकर आधार कार्ड व पासबुक की अनिवार्यता को शिथिल कर दिया गया है. नामांकन उपरांत इस दिशा में उचित कदम उठाया जाएगा. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वह हर हाल में बच्चों का नामांकन करना सुनिश्चित करें. किसी भी बच्चे को यह कहकर नहीं लौटाया जाए कि आपके पास दस्तावेज नहीं है. कहा कि शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि एक भी बच्चे पढ़ाई से वंचित न हो. फिलहाल 15 अप्रैल तक जिले में नामांकन अभियान चलाने का निर्देश है.
इसके बावजूद ऐसा प्रतीत होता कि नामांकन से अभी बच्चे वंचित हैं तो इसे और आगे बढ़ाया जाएगा. कहा कि सभी प्रधानाध्यापक को इस बात का शपथ पत्र देना होगा कि उनके पोषक क्षेत्र में कक्षा एक में नामांकन से एक भी बच्चे वंचित नहीं है. फिलहाल दस्तावेज की अनिवार्यता में राहत देने के बाद निश्चित ही नामांकन अभियान में तेजी आएगी.