सुपौल : लहेरियासराय-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन बुधवार को अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते निर्मली स्टेशन से पूरब तिलयुगा नदी पुल के निकट रेल पटरी पर 07 घंटे तक रुक गई. कई घंटों तक ट्रेन रुकी रहने के कारण इस भीषण गर्मी में यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई.
जानकारी हो कि ट्रेन निर्मली स्टेशन से सुबह 8:44 बजे रवाना होने के कुछ ही देर बाद तिलयुगा नदी के पुल के पास रुक गई और दोपहर एक बजे तक वहीं खड़ी रही. रेल प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद 3:30 बजे ट्रेन को निर्मली स्टेशन वापस लाया. 4:00 बजे निर्मली स्टेशन से ट्रेन सहरसा के लिए रवाना की गई.
बताया कि इंजन में लगे पेंटोग्राफ और ओएचई वायर (ओवरहेड लाइन) में खराबी आ गई. विद्युत आपूर्ति बाधित होते ही ट्रेन बीच ट्रैक पर ठहर गई. रेलवे की टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन) टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि अत्यधिक तापमान के कारण पेंटोग्राफ में फॉल्ट आया, जिससे ओएचई वायर भी प्रभावित हो गया. टीम फॉल्ट को ठीक करने में लगातार जुटी रही.
ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्री तेज धूप और पानी की कमी से बेहाल रहे. इधर इस खराबी का असर सिर्फ एक ट्रेन तक सीमित नहीं रहा. सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. इस रूट पर चलने वाली अन्य यात्री ट्रेनों को तत्काल रोका गया है. रेल प्रशासन का कहना है कि तकनीकी टीम पूरी ताकत से काम में लगी रही.