गोलियों की गूंज से थर्राया सुपौल, अपराधियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

सुपौल : जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआरी पंचायत स्थित गंगापट्टी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गैस गोदाम के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान परसरमा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर के रूप में हुई है, जो अपने घर गंगापट्टी वार्ड नंबर 14 लौट रहे थे.

मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद जहांगीर परसरमा गांव में मकान की छत की ढलाई का काम कर 28 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोककर लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया.

 

थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मोहम्मद जहांगीर ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनके चार बेटे और एक बेटी हैं. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

सूचना पर सोमवार को एसपी शैशव यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने भी घटना से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

Advertisements
Advertisement