सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान फाइनेंसकर्मी को गोली मार दी. यह घटना नगर परिषद त्रिवेणीगंज के वार्ड 8 स्थित बघला-चंपानगर सड़क मार्ग पर हुई. घायल की पहचान अनपूर्ण माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डीओ नाथुन रविदास के रूप में हुई है, जो कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
नाथुन रविदास अपनी बाइक से फील्ड से वापस नगर परिषद स्थित आवास लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका. अपराधियों ने उनका मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया. जब फाइनेंसकर्मी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें गाली-गलौज करने के बाद गोली मार दी. गोली उनकी गर्दन में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद स्थानीय राहगीरों और डायल 112 पुलिस की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिपिन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.