Left Banner
Right Banner

सुपौल: कक्षा में नींद पूरी कर रही थीं दो शिक्षिकाएं, विभाग ने कर दी बड़ी कार्रवाई

सुपौल: जिले के शिक्षा महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कर्णपुर में निरीक्षण के दौरान दो शिक्षिकाएं कक्षा में सोती हुई पाई गईं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संग्राम सिंह के औचक निरीक्षण में यह लापरवाही सामने आई, जिससे शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत उजागर हो गई।

निरीक्षण के समय विद्यालय की सहायक शिक्षिकाएं रूपश्री और निर्मला कुमारी शैक्षणिक समय में बच्चों को पढ़ाने के बजाय कक्षा में सोती हुई मिलीं। जब डीईओ ने उनसे इस व्यवहार का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनका उत्तर भी अस्वीकार्य पाया गया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने दोनों शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग ने उनके इस कृत्य को “कर्तव्य में लापरवाही” और “अनुशासनहीनता” मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत रखा है।

निलंबित शिक्षिका रूपश्री का निलंबन अवधि का मुख्यालय सरायगढ़ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जबकि निर्मला कुमारी का मुख्यालय किसनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है।

इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार और विभाग द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रयासों के बावजूद कुछ शिक्षक अपने दायित्व के प्रति गंभीर नहीं हैं, जिससे पूरे तंत्र की छवि प्रभावित हो रही है।

Advertisements
Advertisement