सुपौल : जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई महिला के ससुराल व मायके पक्ष के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प इस कदर हुई कि तकरीबन एक घंटे तक पहले अस्पताल परिसर तथा सामने एसएच 91 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. वहीं मायके पक्ष के एक चार पहिया वाहन पर पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत किया गया.
सूचना के एक घंटे बाद थाना पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर ले जाया गया. विलंब से पहुंची पुलिस को लोगों की भारी नाराजगी झेलनी पड़ी. जानकारी अनुसार मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 17 की बीबी अरसाना (40) के पति मु. रिजवान रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. महिला ने घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को फंदे से लटकते देख लिया और फंदे से उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसी बीच जानकारी के बाद भीमपुर थानाक्षेत्र के मधुबनी वार्ड संख्या नौ से मायके वाले अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद दोनों ही पक्ष के बीच पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट होने लगी. इधर महिला के भाई मु. सिवतुल्लाह ने बताया कि शनिवार को भांजी करिश्मा से जानकारी मिली कि अरसाना को ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी चढ़ा दिया है. जिसके बाद वे अन्य लोगों के साथ उसे देखने छातापुर पहुंचे थे.
बताया कि तीन दिन पहले भी विवाद होने की जानकारी पर वे लोग बहन के ससुराल पहुंचे थे. तब समझाकर वापस चले गए थे। वहीं महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष पर अस्पताल पहुंचते ही मारपीट करने का आरोप लगाया है. जख्मियों में मु मसुद (24), मु रहमान (31), मु रशीद (25), 35 वर्षिया बीबी संजीदा (35) आदि शामिल है. समाचार प्रेषण तक पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी.