सुपौल की महिला का प्रयागराज से अयोध्या यात्रा के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

Advertisement

सुपौल : छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड संख्या आठ निवासी एक महिला की प्रयागराज से अयोध्या जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतका 45 वर्षीय इंदु देवी रंजीत दास की पत्नी बताई जा रही है. शनिवार की संध्या एंबुलेंस से शव घर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई.

 

परिजनों ने बताया कि इंदु देवी अन्य ग्रामीणों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए 27 जनवरी को बस से गई थी. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन कुंभ स्नान के बाद सभी लोग गुरुवार को अयोध्या जाने के लिए निकले थे. रास्ते में करीब 10 बजे बस में इंदु देवी की अचानक तबियत बिगड गई. आनन-फानन में रास्ते में ही सुल्तानपुर जिले के सीएचसी लंभूआ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया कि मृतका को दो पुत्री राखी कुमारी एवं रूचि कुमारी तथा एक पुत्र सुरज कुमार है. मृतका के देवर संजीव दास ने बताया कि मृतका की बडी पुत्री के लिए लड़का देखने जाने वाले थे. परंतु भाभी की हुई असामयिक हुई मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड टूट पड़ा है.

 

Advertisements