सुपौल : पुलिस को चकमा देकर युवक थाने से फरार, खबर में जानिये पूरा मामला

सुपौल : जिल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनावाद गांव में ठगी के प्रयास में पकड़े गए एक युवक को ग्रामीणों ने बिजली खंभे से बांध दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन वह थाना के सिरिस्ता से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Advertisement

इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है. हुसैनावाद वार्ड संख्या 10 निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि वह गांव में किराना दुकान चलाते हैं, लक्ष्मीपुर सायत निवासी मो. राजा उनके दुकान पर पहुंचा और 5000 रुपये नगद की मांग करने लगा. जब रंजीत ने उसे स्कैनर से भुगतान करने को कहा, तो मो. राजा ने एक फर्जी मैसेज दिखाकर यह दावा किया कि उसने पैसे भेज दिए हैं.

रंजीत ने जब अपने बैंक खाते की जांच की, तो कोई पैसा नहीं आया था. तब उन्हें शक हुआ कि यह ठगी की कोशिश है. उन्होंने बताया कि मो. राजा पूर्व में भी आसपास के लोगों को इसी तरह से ठग चुका है. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मो. राजा को पकड़ा गया और राघोपुर थाना को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले आई.

आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती भी स्वीकार की. थाने लाने के बाद आरोपी को सिरिस्ता कक्ष में बैठाया गया. इस दौरान पीड़ित आवेदन लिखाने में व्यस्त था. तभी मो. राजा पुलिस को चकमा देकर थाना से भाग निकला. थाना में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि सभी लोग अपने-अपने काम में लगे थे, तभी मुंशी ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है.

पीछा भी किया गया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. इधर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को सिरिस्ता में बैठाकर रखा गया था. रामनवमी जुलूस के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. धर-पकड़ के लिए पुलिस अभियान में जुट गई है. जल्द उसे पकड़ा जाएगा.

 

Advertisements