Left Banner
Right Banner

सुपौल की वृद्ध महिला की महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मौत, गांव पहुंचा शव

सुपौल: सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत वार्ड 2 दहीपौड़ी गांव निवासी गुलाबी देवी अपने छोटे पुत्र नारायण यादव और गांव के 20 अन्य लोगों के साथ महाकुंभ के पावन स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची थीं. मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे जब वे संगम की ओर बढ़ रहे थे तभी अचानक भगदड़ मच गई.

भीड़ के दबाव में नारायण अपनी मां को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अफरा-तफरी के बीच गुलाबी देवी गिर पड़ीं और बुरी तरह घायल हो गईं. करीब डेढ़ घंटे तक कोई सहायता नहीं मिलने से हालात और बिगड़ गए. आखिरकार प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

इधर उत्तर प्रदेश प्रशासन के सहयोग से शव सुपौल लाया गया. जैसे ही शव गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गुलाबी देवी के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दो साल पहले उनके पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. उनके दोनों पुत्र, पवन यादव और नारायण यादव, मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. मां को खोने के गम में बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध है.

Advertisements
Advertisement