सुपौल : वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय वीरपुर का मद्य निषेध एवं उत्पाद सह निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने फीता काटकर बुधवार को उद्घाटन किया. मौके पर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू , डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. उद्घाटन के मौके पर दो व्यक्तियों को जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेज मंत्री द्वय द्वारा समारोह मंच से हस्तगत कराए गए.
समारोह को संबोधित करते हुए मद्य निषेध एवं उत्पाद सह निबंधन मंत्री ने कहा कि सुपौल जिले के वीरपुर बसंतपुर के लोगों द्वारा वर्षों से यहां निबंधन कार्यालय खोलने की मांग मुख्यमंत्री से की जा रही थी. इसकी आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल 20 जनवरी को अपने विकास यात्रा के दौरान इसकी घोषणा सुपौल में की थी. त्वरित गति से सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए 06 फरवरी को इसे कैबिनेट से मंजूरी मिली. इसके बाद आज नए वित्तीय वर्ष में इसे चालू कर दिया गया. अब यहां के लोगों को गणपतगंज नहीं जाना पड़ेगा.
इसी तरह केंद्रीय विद्यालय के लंबित पड़े भूमि निबंधन की राशि को सरकार द्वारा माफ करते हुए उसका भी बिना निबंधन शुल्क के निबंधन हो गया. अब जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का संचालन आरंभ हो जायेगा. वीरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना में शामिल किया गया है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और केंद्र सरकार ने इसके लिए राशि भी उपलब्ध करा दी है.
मौके पर स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री ने कहा कि अभी मात्र बसंतपुर अंचल क्षेत्र इस निबंधन कार्यालय को आवंटित है. मैं आश्वस्त करता हूं कि छातापुर अंचल की जिन-जिन पंचायतों को इस निबंधन कार्यालय से जुड़ना हो उन पंचायतों से उन्हें आवेदन दें. बता दें कि वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी. यह कार्यालय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि निबंधन कार्यों में अधिक दूरी तय न करनी पड़े और अन्य निबंधन कार्यालय में भीड़ कम हो.