Left Banner
Right Banner

सुपेला: बैंक खाता किराए पर देने वालों पर कार्रवाई, 2 म्यूल अकाउंट धारकों पर केस, 4.29 लाख के संदिग्ध लेन-देन, आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई के सुपेला इलाके के दो युवकों ने लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट किराए पर दे दिया। इन खातों में 4 लाख 29 हजार 481 रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन पकड़ा गया है। अब दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तलाशी शुरू कर दी है।

दरअसल, गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें सबसे पहले नाम कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी के रहने वाले बब्बु अली (39) का नाम सामने आया। उसने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खोल रखा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि बब्बु अली ने खाता साइबर अपराधियों को इस्तेमाल के लिए दे दिया था। 2 जून से 18 दिसंबर 2024 के बीच खाते में 3 लाख 85 हजार 231 रुपए की संदिग्ध रकम ट्रांसफर हुई।

44 हजार पहुंचे गुलफाम के अकाउंट में

इसी तरह इस्लाम नगर में रहने वाले मोहम्मद गुलफाम (25) का बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अकाउंट खुलवाया था। उसके खाते में 29 जून से 30 जून 2024 के बीच 44 हजार 250 रुपए की ठगी की रकम जमा की गई।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 317(2) और 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे ‘म्यूल अकाउंट’ साइबर अपराधियों के लिए काले धन को घुमाने का सबसे आसान रास्ता बन जाते हैं। खाता धारक चाहे सीधे ठगी में शामिल न भी हो, लेकिन अगर उसने अपना अकाउंट किराए पर दिया है तो उसे अपराधी माना जाएगा।

आरोपियों की तलाश जारी

सुपेला पुलिस ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी नेटवर्क की छानबीन कर रही है। मामले में जिन दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि पैसों के लालच में कभी भी अपना बैंक खाता या एटीएम दूसरों को न दें।

Advertisements
Advertisement