आ रहा सुपर ऐप, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी, एक ही जगह मिलेगी 40 ऐप्स की सर्विस

चुनाव आयोग की तरफ से जल्द ही एक नया प्लेटफॉर्म लाॉन्च होने जा रहा है. इसका नाम ECINET होगा, जिसे ऐप और वेब के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा. इस सर्विस का फायदा वोटर, पोल अधिकारी और राजनीतिक पार्टियों को भी मिलेगा.

Advertisement

ECINET एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर होगा, जहां चुनाव और मतदाताओं संबंधित सभी कामों को किया जा सकेगा. ये जानकारी पोल पैनल ने रविवार को शेयर की है. इस एक प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ऐप्स और वेब द्वारा मिलने वाली कुल 40 सर्विस को एक्सेस किया जा सकेगा.

ECINET प्लेटफॉर्म पर जल्द ही कई ऐप्स की सर्विस का लाभ मिलेगा. जैसे Voter Helpline, Voter Turnout, CVIGIL, Suvidha 2.0, ESMS, Saksham और KYC App जैसे कई ऐप्स हैं. इन ऐप्स के कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं.

अलग-अलग ऐप इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं

ECINET आने के बाद मोबाइल यूजर्स को चुनाव आयोग से संबंधित अलग-अलग काम के लिए ढेरों ऐप्स इंस्टॉल नहीं करना होगा और ना ही उनकी लॉगइन डिटेल्स को याद रखना होगा. इस प्लेटफॉर्म का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने हाल ही में आयोजित हुए एक कॉन्फ्रेंस के दौरान दी थी.

करोड़ों लोगों को होगा फायदा

ECINET से लगभग 100 करोड़ मतदाताओं और पूरे इलेक्शन सिस्टम को फायदा मिलने की उम्मीद है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से बहुत से लोगों को फायदा मिलने जा रहा है, जिसमें बूथ स्तर के 10.5 लाख अधिकारी यानी BLO, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त करीब 15 लाख बूथ स्तर के अभिकर्ता यानी BLA, लगभग 45 लाख मतदान कार्मिक, 15597 सहायक निर्वाचक नामांकन अधिकारी (AEROs), 4,123 निर्वाचक नामांकन अधिकारी (EROs) और 767 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) पूरे देश भर में मौजूद हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारी देंगे जानकारी

ECINET की मदद से मोबाइल यूजर्स ऐप से और डेस्कटॉप पर चुनाव संबंधित डेटा को एक्सेस कर सकेंगे. इस डेटा को इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा. चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा भरा गया डेटा यह सुनिश्चित करेगा कि ये डेटा ज्यादा से ज्यादा एक्युरेट हो. ये जानकारी चुनाव अधिकारियों ने दी है.

Advertisements