-Ad-

सुपर स्वच्छता लीग…स्टार-रैंकिंग में अंबिकापुर नंबर-वन:राष्ट्रपति मुर्मू 17 जुलाई को देंगी अवॉर्ड

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, MP के इंदौर, गुजरात के सूरत और नवी मुंबई जैसे 15 शहरों को ‘स्वच्छता सुपर लीग’ में रखा गया है। शहरों को 5 कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहर में अंबिकापुर नगर निगम को पहला स्थान मिला है।

Advertizement

सुपर स्वच्छता लीग में शामिल शहरों को 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी। इसमें अंबिकापुर का भी नाम शामिल है। रैंकिंग पैरामीटर में अंबिकापुर सहित पाटन और विश्रामपुर को 85 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले 2 साल टॉप-3 में रहे शहर शामिल होते थे, अब अवधि बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। इस लीग में शामिल शहरों की रैंकिंग नहीं होती, लेकिन इन्हें 12,500 अंकों की स्कीम क तहत अंक मिलेंगे। इससे अन्य शहरों को टॉप रैंक पाने का ज्यादा मौका मिलेगा।

दरअसल, सुपर स्वच्छ लीग में देशभर के 15 शहरों को पांच कैटेगरी में शामिल किया गया है। हर साल अलग-अलग कैटेगरी (50 हजार से ज्यादा और 10 लाख से अधिक आबादी) में टॉप करने वाले कुछ शहर लगातार टॉप-3 में बने हुए थे। इससे अन्य शहरों के लिए मुकाबले की जगह सीमित रह जाती थी।

पहले इसमें दो साल टॉप-3 में रहे शहर शामिल होते थे, अब अवधि बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। इस लीग में शामिल शहरों की रैंकिंग नहीं होती, लेकिन इन्हें 12,500 अंकों की स्कीम के तहत अंक मिलेंगे। इससे अन्य शहरों को टॉप रैंक पाने का ज्यादा मौका मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में बड़े शहरों में अंबिकापुर, छोटे शहरों में पाटन और विश्रामपुर को सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया है। रैंकिंग पैरामीटर में अंबिकापुर सहित पाटन और विश्रामपुर को 85 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। आने वाले समय में इन शहरों को 85 फीसदी से अधिक अंक लाने होंगे, नहीं तो लीग से बाहर कर दिया जाएगा।

17 जुलाई को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

अंबिकापुर नगर निगम को 17 जुलाई को विज्ञान भवन नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों स्वच्छता लीग में शामिल शहरों को सम्मानित किया जाएगा।

यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अंबिकापुर निगम की महापौर मंजूषा भगत के साथ निगम के आयुक्त डीएन कश्यप दिल्ली जाएंगे। इसी दिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम एवं शहरों की रैंकिंग भी जारी कर दी जाएगी।

एक साल पहले 27वें स्थान पर था अंबिकापुर

साल 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर नगर रैंकिंग में पिछड़ गया था। अंबिकापुर की 5 स्टार रैंकिंग गिरकर 3 स्टार हो गई थी। अपनी श्रेणी में अंबिकापुर को 27वां स्थान मिला था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी और नगर स्वच्छता के सुदृढ़ीकरण के लिए अंबिकापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया गया।

स्थानीय प्रशासन की मदद से स्वच्छता के संसाधन भी बढ़ाए गए। शहर की सड़कों और नालियों का काम हुआ, जिस कारण स्वच्छता लीग में अंबिकापुर को जगह मिली है।

Advertisements