सुपौल: अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था की बेहतर निगरानी के उद्देश्य से सुपौल जिले के आठ पुलिस पदाधिकारियों का पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने तबादला किया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश संख्या 600/2025 के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. जारी आदेश के अनुसार जिन पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उसमें पुनि संजय दास को साइबर थाना सुपौल से स्थानांतरित कर भपटियाही थाना में थानाध्यक्ष बनाया गया है.
मरौना थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनपुर थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. रतनपुरा थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह छातापुर के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं तो वहीं मुकेश कुमार सिंह वीरपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष को रतनपुरा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुनि राजू कुमार मरौना थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. पुनि शिवशंकर कुमार थानाध्यक्ष छातापुर को साइबर थाना सुपौल में पदस्थापित किया गया है. पुनि प्रशांत कुमार किशनपुर थाना के थानाध्यक्ष को पुलिस केंद्र सुपौल में पदस्थापित किया गया है. पुनि किशोर कुमार थानाध्यक्ष भपटियाही को पुलिस केंद्र सुपौल में पदस्थापित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अधिकारी तुरंत अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई अधिकारी आदेश का अनुपालन नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश की प्रतिलिपि पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोसी क्षेत्र सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं थानों को भेज दी गई है.