अंधविश्वास पड़ा भारी: झाड़-फूंक के दौरान किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के लोहारन पुरवा में एक किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन उसको झाड़ फूंक करवाने लग गए ,झाड़ फूक के दौरान एक किशोरी की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर के मजरे लोहारन पुरवा में रविवार को गांव निवासी राम निवास पुत्र चेतराम की लड़की मैना उम्र करीब 16 वर्ष जिसकी तबियत खराब थी. तबियत को ठीक करने के लिय किशोरी का परिजनों द्वारा झाड़ फूक करवाया जा रहा था. झाड़ फूक के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मृतिका के पिता की शिकायत पर थाना मोतीपुर की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. वही किशोरी की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक अंधविश्वास करना भारी पड़ गया किशोरी को अगर सही समय पर अस्पताल लेकर जाते तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन परिजन उसको झाड़ फूंक करवाने में लग गए अगर सही समय पर इलाज मिलता तो शायद किशोरी की जान बच सकती थी.

Advertisements
Advertisement