अंधविश्वास में ली महिला की जान… भूत-प्रेत भगाने के नाम पर पीटा, हुई मौत

दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. राज्य में भूत-प्रेत का साया भगाने के लिए किए जाने वाले अनुष्ठान के नाम पर एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला गया. इस मामले में हत्यारोपी महिला ही है. ये घटना कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के जम्बरगट्टे गांव की बताई जा रही है.

Advertisement

घटना की सूचना जैसे ही होलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक महिला का नाम गीथम्मा (53) बताया जा रहा है. गीथम्मा की हत्या करने वाली आरोपी महिला का नाम आशा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला आशा ने गांव वालों के बीच अफवाह फैला दी थी कि चौदम्मा देवी उसके घर आई हैं.

Ads

भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिला को पीटा

इस पर विश्वास करके गीथम्मा के परिवार वाले उसे आशा के पास ले गए. परिवार वालों ने आशा ने कहा कि गीथम्मा पर भूत-प्रेत का साया है. गीथम्मा के परिवार वालों ने आशा से कहा कि वो गीथम्मा के ऊपर से भूत-प्रेत का साया दूर करें. इसके बाद आशा ने भूत-प्रेत भगाने के नाम पर गीथम्मा की रविवार रात 9 बजे से सोमवर सुबह तड़के 3 बजे तक बेंत से पिटाई की.

पिटाई से महिला हुई बीमार, अस्पताल में गई जान

इसके बाद आशा ने गीथम्मा के परिवार वालों को बताया कि बुरी आत्मा उसके शरीर को छोड़ चुकी है. गीथम्मा को अब कोई और समस्या नहीं है. सब कुछ ठीक हो चुका है. वहीं आशा के द्वारा पिटाई होने के बाद गीथम्मा बिमार पड़ गई. इसके बाद गीथम्मा के परिवार वालों ने उसे होलेहोन्नूर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, सात जुलाई को रात करीब 1.30 बजे उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के तीन बच्चे हैं.

Advertisements