महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भिड़े विधायक जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडलकर के समर्थक, गाड़ी टच होने पर हुआ था विवाद 

महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में आज सियासी गरिमा तार-तार हो गई. बीजेपी विधायक गोपीचंद पडळकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच विधान भवन की लॉबी में जोरदार झड़प हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए तेजी से फैल रहा है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, कल विधान भवन के बाहर दोनों विधायकों और उनके समर्थकों के बीच गाली-गलौज और बहस हुई थी, जो आज सीधी मारपीट में बदल गई.

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले जितेंद्र आव्हाड जब विधानसभा के बाहर खडे थे, तब गोपीचंद पडलकर ने अपने गाडी का दरवाजा इतनी जोर से ढकेला कि वो जाकर जितेंद्र आव्हाड के पैर में लगा. जिससे नाराज आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख ने गोपीचंद पडलकर को खरीखोटी सुनाई. उस समय पडलकर और नितिन देशमुख में गालीगलौज भी हुई.

उस घटना के बाद गोपीचंद पडलकर के कार्यकर्ता लगातार आव्हाड को फोन और मैसेज कर धमकियां दे रहे थे और आज उसी का नतीजा यह हुआ कि पडलकर के कार्यकर्ताओं ने आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख से भिड़ गए और विधानसभा परिसर में ही हाथापाई शुरू हो गई.

तत्काल कार्रवाई की मांग

विवाद गहराया तो एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने यह मामला सदन में उठाया और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. वहीं विधायक सना मलिक और मंत्री आशीष शेलार ने भी घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया

जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा

 

इस मामले को लेकर जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर दावा किया है कि उन्हें गाली-गलौज और धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. घटना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान जारी किया.

सीएम फडणवीस का बयान

सीएम फडणवीस ने कहा कि विधानसभा परिसर में इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और यह हमारी प्रतिष्ठा पर दाग लगाती हैं. स्पीकर और विधान परिषद के सभापति दोनों ने इसका गंभीर संज्ञान लिया है. दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

Advertisements