राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कैंप कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रिया भट्टाचार्य के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सांसद और विधायक के बीच की लड़ाई पर राजनीतिक चुटकी ली.
झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक आपस में समीक्षात्मक बैठक के दौरान लड़ते दिख रहे हैं. आने वाले समय में हमारी पार्टी की ओर से नसीहत होगी कि प्रशासनिक जानकारी के बाद ही भारतीय जनता पार्टी अपना समीक्षात्मक बैठक करें क्योंकि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अपनी जगह होती है. और राजनीतिक दोस्ती अपनी जगह और राजनीतिक पार्टी के हम सभी एक प्रकार से नेता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस लहजे से भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं को हमारी यह नसीहत और सलाह होगी कम से कम इस प्रकार की पार्टी के समीक्षात्मक बैठक में आपसी प्रतिद्वंदिता या फिर लड़ाई झगड़ा नहीं होनी चाहिए। बिहार से आकर यहां के लोगों को पीटा जाता है. यह उनके ही विधायक नारायण दास कह रहे हैं इस प्रकार की गांधी संस्कृत से भारतीय जनता पार्टी को बाहर निकलना चाहिए।