Left Banner
Right Banner

सुप्रिया सुले का ED पर हमला: वाल्मीकि कराड के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में वाल्मीकि कराड के नाम पर कई मामले दर्ज हैं. उनका आठ महीने पहले आर्थिक अपराध दर्ज किया जा चुका है. उस पर धन शोधन सहायता अधिनियम के तहत मुकदमा चलाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन आठ महीने बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ सबूतों के अभाव में अनिल देशमुख और संजय दत्त के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन वाल्मीकि कराड के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

Advertisements
Advertisement