सूरजपुर: कालामांजन में दिल दहला देने वाला हादसा, एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी की मौत से सहमा इलाका

सूरजपुर: बुधवार का दिन ओड़गी-भैयाथान मार्ग पर हमेशा के लिए दर्दनाक याद बन गया. कालामांजन के पास ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को सन्न कर दिया. देखते ही देखते खुशियों से भरी सवारी मातम में बदल गई और एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी दुनिया छोड़कर चली गईं. घटना शाम के समय की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक सामने से आ रही कुवंर बस बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में ओमनी वैन से टकरा गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए, चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ओमनी में सवार ग्राम पंचायत धरसेड़ी की दो महिलाएं जो आपस में देवरानी-जेठानी थीं, बुरी तरह घायल हो गईं. एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में ओड़गी अस्पताल ले जाया गया. हालात बिगड़ने पर उसे सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और उसने भी इलाज के दौरान अंतिम सांस ले ली.

गाँव वालों का कहना है कि दोनों महिलाएं बाजार जाने निकली थीं, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह यात्रा आखिरी साबित होगी. जैसे ही खबर घर और गाँव तक पहुँची, मातम का सन्नाटा छा गया. परिजन और ग्रामीण बेसुध होकर विलाप करने लगे.

इधर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और वाहनों को ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज़ रफ्तार बसों पर लगाम लगाई जाए, वरना ऐसी घटनाएँ बार-बार लोगों की जान लेती रहेंगी.

Advertisements
Advertisement