Left Banner
Right Banner

सूरजपुर: ड्यूटी पर शराब… वर्दी पर दाग…! एसएसपी की कड़क कार्रवाई – रंगेहाथ पकड़ा गया आरक्षक, तत्काल निलंबित

 

सूरजपुर : पुलिस विभाग में सख्त अनुशासन और सेवा भावना की अपेक्षा की जाती है, लेकिन सूरजपुर जिले में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करने वाले आरक्षक की हरकत ने महकमे की छवि पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए.मामला सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2025 को पुलिस लाइन सूरजपुर में पदस्थ आरक्षक विकास तिग्गा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाया गया.संदेह होने पर रक्षित निरीक्षक द्वारा उसे पकड़कर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया.रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि होते ही रक्षित निरीक्षक ने संपूर्ण प्रतिवेदन डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर को भेजा.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित करते हुए उसे रक्षित केंद्र सूरजपुर से सम्बद्ध कर दिया.इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों के बीच भी सख्त संदेश गया है.

डीआईजी व एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, लापरवाही और स्वेच्छाचारी रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि ड्यूटी के प्रति ईमानदार और निष्ठावान कर्मियों को सम्मान और पुरस्कार मिलेगा, जबकि लापरवाहों पर बगैर किसी चेतावनी के सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस महकमे में अनुशासन की अनिवार्यता को एक बार फिर रेखांकित कर दिया है.आमजन भी उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी कार्रवाइयों से पुलिस की छवि मजबूत होगी और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों में जवाबदेही का भाव और बढ़ेगा.

Advertisements
Advertisement