सूरजपुर: गोविंदपुर में भाजपा का सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, विधायक पोर्ते ने जनता की समस्याओं का किया निराकरण

सूरजपुर: भारतीय जनता पार्टी मंडल गोविंदपुर में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यशाला शुक्रवार को ऐतिहासिक माहौल में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि प्रतापपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने मुख्य अतिथि के रूप में न सिर्फ मंच की शोभा बढ़ाई, बल्कि जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी गंभीरता से सुनीं और तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया.

विधायक पोर्ते के आगमन से कार्यशाला में उत्साह का माहौल देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि इतनी सहजता से आम जनता के बीच पहुंचकर उनकी छोटी-बड़ी परेशानियों को सुन रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधायक ने सेवा और समाधान की जो नई परंपरा शुरू की है, वह पूरे क्षेत्र की राजनीति की दिशा बदलने का सामर्थ्य रखती है.

कार्यशाला में भाजपा जिला महामंत्री अशोक सिंह ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाला यह अभियान समाज के कमजोर तबकों की सेवा और जनकल्याण को समर्पित है. इसी कड़ी में जिलेभर के मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री लालती सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर सुखमनिया आयाम, कृषि सभापति प्रेमावती पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मरावी, पद्मश्री माता राजमोहनी देवी संस्था की संरक्षक रामबाई, संस्था के अध्यक्ष अमृत मरावी और संस्था के सलाहकार गोविंद उइके भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. मंच पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और मंडल स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे, जबकि सभागार जनता की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था.

कार्यक्रम के दौरान विधायक पोर्ते ने कहा कि सेवा ही संगठन की असली पहचान है. कार्यकर्ताओं को जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा होना चाहिए, तभी समाज और संगठन दोनों का विकास संभव है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या का निवारण उनकी प्राथमिकता में है और प्रशासन को भी इस दिशा में सक्रिय किया जाएगा.

कार्यशाला के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता ने विधायक पोर्ते के प्रति आभार जताया. लोगों ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा को लंबे समय बाद एक ऐसी जनप्रतिनिधि मिली है, जो न सिर्फ जनता की समस्याएं सुन रही हैं. बल्कि तत्काल समाधान के लिए भी आगे आ रही हैं. यह कार्यशाला सेवा और समर्पण का प्रतीक बनकर इतिहास में दर्ज हो गया.

Advertisements
Advertisement