सूरजपुर: विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल केवरा की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. कभी मजबूती से खड़ा यह भवन अब अपनी पहचान खो चुका है. दीवारों का प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ रहा है, छत रिसने लगी है और कक्षाओं में बैठना बच्चों व शिक्षकों दोनों के लिए खतरे से खाली नहीं है. देश का भविष्य कहलाने वाले बच्चे रोजाना जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि कब दीवार या छत ढह जाएगी, कुछ कहा नहीं जा सकता.
विभाग की चुप्पी पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की हालत की जानकारी बार-बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक न तो भवन की मरम्मत कराई गई और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई. आखिर क्या विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?
वीडियो हुआ वायरल
स्थानीय समाजसेवी श्याम ने स्कूल की वास्तविक स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ग्रामीणों की अपील
ग्रामीणों और अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने या बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.