सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति को लेकर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सख्त निर्देश दिए हैं. शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शेष 9,753 आवासों को हर हाल में 10 अक्टूबर तक पूर्ण करना होगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा जिले को 17,004 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें से अब तक 7,251 (42.64%) आवास पूर्ण हो चुके हैं. जबकि शेष आवासों को तय समय सीमा में पूरा करना चुनौती बनी हुई है. कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्यों में शिथिलता बरती गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है.
तकनीकी सहायकों को बांटा गया लक्ष्य
बैठक में सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. तय किया गया कि शेष आवासों को तकनीकी सहायकों के बीच विभाजित कर 34 दिनों में प्रतिदिन लक्ष्य तय किया जाएगा. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन आवासों का टैगिंग कार्य पूरा हो गया है, उनकी राशि तत्काल जारी की जाए ताकि हितग्राही को किसी तरह की परेशानी न हो.
लंबित प्रकरणों पर जोर
- अब तक 669 स्वीकृति प्रकरण लंबित हैं, इन्हें तत्काल क्लियर करने के निर्देश दिए गए.
- 2016 से 2023 तक के समस्याग्रस्त 172 आवास को भी सितंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
- मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत 633 आवास इसी माह के अंत तक पूरे करने होंगे.
विशेष योजनाएं और व्यवस्थाएं
- पीएम आवास के निर्माण में धनराशि की कमी से जूझ रहे हितग्राहियों को बिहान योजना से लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
- सभी आवासों में मनरेगा की मजदूरी राशि हस्तांतरित की जाएगी.
- निर्माण कार्यों में कहीं भी सामग्री की कमी न हो इसकी जिम्मेदारी एसडीओ और तकनीकी अमले को सौंपी गई.
- शासन के निर्देशानुसार सभी नए आवासों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया जाएगा.
- विशेष परियोजना के 8 कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने की समयसीमा तय की गई.
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में जिला समन्वयक पीएम आवास योजना, एपीओ नरेगा, सभी सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ, आवास समन्वयक, पीओ, बीसी आवास, बीपीएम, तकनीकी सहायक, उप अभियंता, ऑपरेटर्स सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.