सूरजपुर: जंगल से लगे इलाकों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. सरहरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बुधवार को फिर से हाथियों के झुंड ने धावा बोलते हुए कई किसानों की खड़ी फसलों को रौंद डाला. इस तांडव से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन वन विभाग और प्रशासन की चुप्पी ने आक्रोश को और बढ़ा दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की मौजूदगी और फसल बर्बादी की जानकारी विभाग को समय रहते दी गई, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. किसानों का आरोप है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हालात पर नियंत्रण करने के बजाय मामले को टालते रहे. इसी बीच रेंजर को हटाए जाने की मांग ने मामला और तूल पकड़ लिया है.
क्षेत्र के किसानों झरि राम, देवेंद्र कुशवाहा, विजय नारायण और राजकिशोर प्रजापति सहित कई अन्य की धान और मौसमी फसलें हाथियों द्वारा बर्बाद कर दी गईं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने, हाथियों को अन्यत्र क्षेत्र में खदेड़ने और मौजा राशि का उचित भुगतान करने की मांग की है.
हादसे के बाद से पूरे गांव में दहशत और नाराजगी का माहौल है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.