Left Banner
Right Banner

सूरजपुर: जंगल में छिपाकर लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, प्रेमनगर पुलिस ने मारा छापा…एक आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर: डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नावापारा कला, गौरीपुर क्षेत्र से अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए लाई जा रही है.

सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर दबिश दी. अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति संजय सारथी पिता जय प्रसाद (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम हनुमानगढ़, थाना रामानुजनगर, पकड़ा गया. मौके से दो मोटरसाइकिल और 1-1 पेटी गोवा व्हिस्की (कुल 100 पाव) कीमत करीब 12 हजार रुपये जप्त की गई.

मामले में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है. कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेंद्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह और बाबूलाल पोर्ते शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement