सूरजपुर: चंदौरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर मवेशी तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश किया. गुप्त सूचना के आधार पर डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने नाकाबंदी की. तस्करों ने वाहन दौड़ा दिए, लेकिन पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें नदी घाट पर घेर लिया और गिरोह के मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ सईद मुबारक को गिरफ्तार कर लिया.
ऑपरेशन के दौरान जब्त की गई तीन पिकअप गाड़ियों में 18 मवेशी मिले, जिनमें से एक की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. पुलिस के अनुसार, मवेशियों को अमानवीय तरीके से लादा गया था, जिसे देख सभी स्तब्ध रह गए. पुलिस ने तीन पिकअप वाहन MP 66 G 2881, MP 66 ZA 9050 और MP 66 ZC 3315 को जब्त किया है. साथ ही एक सेंट्रो कार CG 15 B 1135 कुल मिलकर ₹21.66 लाख (मवेशी: ₹3.60 लाख, वाहन: ₹18 लाख) को जब्त किया है. जिसमें नकद राशि ₹6,500 भी शामिल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
थाना चंदौरा में अपराध क्रमांक 48/25 के तहत आरोपी के खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम: धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम: धारा 11(घ) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस): धारा 111, 325, 249 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस अन्य फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है.