सूरजपुर: प्रदेश सरकार की पहल और पुलिस नेतृत्व की सक्रियता के परिणामस्वरूप सूरजपुर पुलिस अब और अधिक सशक्त और आधुनिक साधनों से लैस हो गई है. गुरूवार, 28 अगस्त 2025 को पुलिस लाईन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पुलिस को 12 नई बोलेरो पेट्रोलिंग वाहन और 1 नई बारह सीटर बस प्रदान की गई. इन वाहनों का उपयोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त व्यवस्था को मजबूत करने, आपात परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई करने और अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर ने हरी झंडी दिखाकर इन सभी वाहनों को रवाना किया. उन्होंने कहा- हमारा उद्देश्य पुलिस बल को हर चुनौती के लिए तैयार करना है. इन आधुनिक साधनों और वाहनों के सहयोग से पुलिस बल दुरुस्त और चुस्त रहेगा. यह कदम विशेष रूप से संवेदनशील और दूरदराज इलाकों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि नए वाहनों के आने से पुलिस की गश्त व्यवस्था में संतुलन आएगा और आपात स्थितियों में पुलिस बल की प्रतिक्रिया क्षमता और अधिक प्रभावी होगी.
एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन, थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडेय, चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, वाहन शाखा प्रभारी एमटीओ विजय सिंह, एएसआई विजय यादव और साइबर सेल प्रभारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को मिलेगी मजबूती- एसपी
एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- इन नए वाहनों के आने से हमारी गश्त व्यवस्था और परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. आपात परिस्थितियों में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकेगी और अपराधियों पर पकड़ मजबूत होगी. हमारा लक्ष्य है कि जनता हर समय सुरक्षित महसूस करे. इन वाहनों के साथ पुलिस बल और अधिक चुस्त-दुरुस्त और तैयार रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि वाहन शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करेंगे. यह कदम न केवल अपराध नियंत्रण को बेहतर बनाएगा, बल्कि जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी मजबूत करेगा.
हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर क्षेत्र में सुरक्षा बल समय पर और प्रभावी कार्रवाई कर सके, एसएसपी ने कहा. स्थानीय नागरिकों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों ने भी इस मौके पर पुलिस की तत्परता की सराहना की. उन्होंने कहा कि नई गाड़ियों के आने से पुलिस का तेजी से क्षेत्र में पहुंचना संभव होगा और सुरक्षा में सुधार आएगा. नए वाहनों का आगमन सूरजपुर पुलिस की तत्परता, आधुनिक सुरक्षा साधनों के साथ परिचालन क्षमता और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अब पुलिस बल शहरी और ग्रामीण इलाकों में संतुलित गश्त बनाए रख सकेगा और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सकेगा.