सूरजपुर: पुलिस की सख्ती अब जुआरियों पर भारी पड़ने लगी है. डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार की रात पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर धावा बोलकर 15 जुआड़ियों को धर दबोचा.
सूत्रों के मुताबिक, बसदेई चौकी पुलिस को खबर मिली थी कि ग्राम लोधिमा नदी किनारे खुले में हारजीत का खेल चल रहा है. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चारों ओर से घेराबंदी कर जुआड़ियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस कार्रवाई में रामकुमार रजवार, उमाशंकर सिंह, बादू राजवाड़े, बनारसी यादव, रमेश, रामसाय और सोमारसाय पकड़े गए. इनके पास से और फड़ से 7390 रुपये नगद बरामद किए गए.
उधर, रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू की टीम ने ग्राम मांजा में दबिश देकर तिरथ बरगाह, जुगेश्वर प्रसाद साहू, पंकज साहू, तरुण साहू, श्यामले राजवाड़े, नेतलाल प्रजापति, मुकेश साहू और महेंद्र साहू को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. इनसे 10230 रुपये नकद जब्त किए गए. दोनों ही मामलों में कुल 17,620 रुपये बरामद कर 15 आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है- अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. चाहे जुआ हो, सट्टा हो या अन्य अपराध– कार्रवाई जारी रहेगी. यह कार्रवाई बसदेई चौकी और रामानुजनगर थाना पुलिस की संयुक्त मुहिम से संभव हुई.