सूरजपुर पुलिस ने तंबाकू और नशे पर कसा शिकंजा: प्रतापपुर सहित सरहरी में 12 दुकानों पर लगाया जुर्माना, रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

सूरजपुर: जिले में नशे के खिलाफ दो तरफा मोर्चा खोलते हुए प्रशासन और पुलिस दोनों ने कमर कस ली है. एक ओर जहां तंबाकू और सिगरेट उत्पादों की अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की गई, वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग की अनूठी ‘नवजीवन’ बाइक रैली ने पूरे जिले में जनजागरण की लहर फैला दी. कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश एवं सीएमएचओ के मार्गदर्शन में ग्राम सरहरी, तहसील प्रतापपुर में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों पर चालानी कार्रवाई कर कुल 1200 रुपए वसूले गए.

जिन दुकानों पर कार्रवाई हुई, उनमें प्रीतम, उमेश, चंदन, शुभम किराना स्टोर्स सहित अन्य विक्रेता शामिल हैं. सभी को भविष्य में अधिनियम के नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई. साथ ही, प्रतापपुर के जीवन धारा मेडिकल स्टोर एवं न्यू मेडिसिन कॉर्नर का निरीक्षण कर एक मेडिकल स्टोर से औषधि का नमूना संकलन कर राज्य प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया और एक फर्म के विरुद्ध औषधि अधिनियम 1940 के अंतर्गत अनुशंसा की गई.

वहीं दूसरी ओर डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार को ‘नवजीवन अभियान’ के तहत 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली. हेलमेट पहनकर जवानों ने न केवल सड़क सुरक्षा, बल्कि नशे के खिलाफ सजगता का संदेश दिया. रैली का शुभारंभ संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से हुआ और विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वहीं सम्पन्न हुई. रैली में “नशे को ना, जिंदगी को हां”, “नवजीवन चुनो, नशे को छोड़ो” जैसे नारों ने लोगों को झकझोर दिया.

एसपी ठाकुर ने नागरिकों से अपील की कि 1933 टोल फ्री या 94791-93999 पुलिस नंबर पर नशे से संबंधित जानकारी साझा करें. दोनों कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि सूरजपुर प्रशासन और पुलिस अब नशे और तंबाकू के कारोबार के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति अपना चुके हैं. ‘नवजीवन’ और कानूनी कार्रवाई दोनों पहलों ने एक मजबूत संदेश दिया है कि अब सूरजपुर का हर नागरिक जागरूक और सजग बन रहा है.

Advertisements
Advertisement