सूरजपुर: डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. 1 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक विभिन्न थाना-चौकी और यातायात टीमों ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर 20 हजार से अधिक वाहनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 200 चालकों को पकड़ा गया. उनका डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर न्यायालय में 190 इस्तगाशा पेश किए गए, जहां से 19 लाख रुपये का चालान हुआ.
शेष चालकों के खिलाफ भी जल्द इस्तगाशा पेश किया जाएगा. इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए प्रतिवेदन आरटीओ को भेजा गया है. इसी अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3009 चालकों पर एमव्ही एक्ट की कार्रवाई करते हुए 10 लाख 71 हजार 200 रुपये समन शुल्क वसूला गया.
डीआईजी व एसएसपी ने कहा कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है. पुलिस सुगम सफर अभियान के तहत लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. उनका कहना है कि यातायात नियमों का पालन और शराब पीकर वाहन न चलाना सड़क हादसों को रोकने में सबसे अहम है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.