सूरजपुर: प्रतापपुर अनुभाग में एसडीएम की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और कानूनगो शामिल हुए. इस दौरान डीसीएस, गिरदावरी प्रविष्टि, अभिलेख दुरुस्ती, डीएससी, अभिलेख शुद्धता, टीएल-जनदर्शन तथा न्यायालयीन प्रतिवेदन जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
एसडीएम ने साफ चेतावनी दी कि राजस्व कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेकर उसकी बारीकी से समीक्षा की गई. एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े प्रकरणों को समयसीमा और पारदर्शिता के साथ निपटाना प्राथमिक जिम्मेदारी है.
बैठक के बाद एसडीएम प्रतापपुर ने ओड़गी का दौरा किया. यहां जनपद पंचायत सभाकक्ष में सचिवों और रोजगार सहायकों को फौति-नामांतरण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में यह समझाया गया कि नामांतरण कार्य पूरी पारदर्शिता, सटीकता और समयबद्धता से करना अनिवार्य है. अभिलेखों की शुद्धता बनाए रखने और विवाद रहित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.
इसके अतिरिक्त एसडीएम और तहसीलदार ने ग्राम पंचायत पालदानौली स्थित रेडी-टू-ईट यूनिट का निरीक्षण किया. उत्पादन की गुणवत्ता, लाभार्थियों की सहभागिता और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया गया. वहीं, खर्रा जलाशय का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश अधिकारियों को दिए गए. इन बैठकों और दौरों ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन राजस्व कार्यों में लापरवाही के खिलाफ सख्त है और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर रुख अपनाए हुए है.